Site icon Hindi Dynamite News

लंबे समय बाद भारत-चीन करेंगे बातचीत, क्या सुलझेगा लाइन ऑफ एक्‍चुअल कंट्रोल का मसला?

सीमा विवाद पर समझौते को लेकर भारत-चीन जल्द बात कर सकते हैं। इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्य़ूज की ये रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लंबे समय बाद भारत-चीन करेंगे बातचीत, क्या सुलझेगा लाइन ऑफ एक्‍चुअल कंट्रोल का मसला?

नई दिल्‍ली: भारत-चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर लंबे समय से तनाव है। हालांकि अब लग लग रहा है कि जल्‍द दोनों देशों के बीच बॉर्डर पर शांति बहाली होने वाली है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर व चीन के समकक्ष वांग यी के बीच जल्‍द सीमा विवाद को लेकर बातचीत होने वाली है। इस बातचीत का मकसद लाइन ऑफ एक्‍चुअल कंट्रोल पर फिर से शांति बहाल करना है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बीते दिनों कहा था कि अंतिम समाधान ढूंढने के लिए प्रयासों को दोगुना करने पर भारत और चीन सहमत हैं। लाइन ऑफ एक्‍चुअल कंट्रोल का सम्मान और बॉर्डर पर शांति व सद्भाव सुनिश्चित करना जरूरी है।

क्या कहा था चीनी विदेश मंत्री ने ?
चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने कहा था कि दुनिया में दो सबसे अधिक आबादी वाले विकासशील देशों व उभरती अर्थव्यवस्थाओं के रूप में चीन और भारत एक ऐसा रिश्ता साझा करता है जो द्विपक्षीय सीमाओं से परे है और वैश्विक महत्व रखता है। वांग यी ने यह संदेश कजाकिस्तान में SCO सम्मेलन के समय विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ मुलाकात के बाद दिया था।

Exit mobile version