Site icon Hindi Dynamite News

Post Poll Strategy: चुनाव बाद की रणनीति के लिए इंडिया गठबंधन की बैठक आज, कई शीर्ष नेता पहुंचे दिल्ली

देश में आज लोकसभा चुनाव के लिए अंतिम चरण का मतदान हो रहा है। वोटिंग खत्म होने के बाद आगे की रणनीति तय करने के लिये आज शाम INDIA ब्लॉक की बैठक होगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Post Poll Strategy: चुनाव बाद की रणनीति के लिए इंडिया गठबंधन की बैठक आज, कई शीर्ष नेता पहुंचे दिल्ली

नई दिल्ली: देश में 18वीं लोकसभा के लिये आज सातवें और अंतिम चरण के लिये वोट डाले जा रहे हैं। सात राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर आज वोटिंग खत्म होने के बाद विपक्षी दलों का इंडिया गठबंधन शाम को बड़ी बैठक करने जा रहा है, जिसमें चुनाव के बाद की रणनीति पर चर्चा की जायेगी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास शाम को इंडिया ब्लॉक के शीर्ष नेता जुटेंगे। इस बैठक में शामल होने के लिये इंडिया गठबंधन के नेताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है।

राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, आप सांसद राघव चड्ढ़ा, चंपई सोरेने, शिवसेना (यूबीटी) की ओर अनिल देसाई, डीएमके नेता टीआर बालू आदि इस बैठक में शामिल होने के लिये दिल्ली पहुंच चुके हैं।

इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे। केजरीवाल को कल 2 जून को कोर्ट के आदेश पर सरेंडर करना है। चुनाव प्रक्रिया खत्म होने के उनको कल दोबारा तिहाड़ जेल जाना पड़ेगा। 

इस अहम बैठक में केजरीवाल के अलावा पंजाब के सीएम भगवंत मान और आप सांसद संजय सिंह भी शामिल होंगे। 

हालांकि चुनावी व्यस्तता के कारण पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस बैठक में शामिल नहीं होंगी। जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम  महबूबा मुफ्ती भी इस बैठक में शामिल नहीं होी होंगी।

Exit mobile version