Site icon Hindi Dynamite News

Independence Day: स्वतंत्रता दिवस पर जानिए कैसी है लाल किले की सुरक्षा

देश में गुरुवार को मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस उत्सव के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Independence Day: स्वतंत्रता दिवस पर जानिए कैसी है लाल किले की सुरक्षा

नई दिल्ली: कल यानी गुरुवार को देश में 78वां स्वतंत्रता दिवस (Independence-day) धूमधाम से मनाया जाएगा। आजादी के जश्न के दौरान आतंकी हमले (Attack) के मद्देनजर लाल किले (Red-Fort) के नजदीक सुरक्षा (Security) व्यवस्था चौक चौबंद कर दी गई है।

लाल किले के आसपास 40 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों (Security Personnel) को तैनात किया गया है। लाल किले पर चेहरे से पहचान करने वाली प्रणाली युक्त कैमरों से लेकर बहु स्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा बल ऐतिहासिक किले की सुरक्षा में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मंगलवार को सीपी ने पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) व उनसे सीनियर सभी पुलिस अधिकारियों की बैठक बुलाई।

लाल किले की सुरक्षा में जुटे सुरक्षाकर्मी

पुलिस आयुक्त ने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान किसी जवान को आतंकी व शरारती तत्व दिख जाए तो वह पहले किस अधिकारी को बताएगा। उस आतंकी को मार गिराने का फैसला कौन लेगा। ऐसे में यह पहले ही सुनिश्चित करना जरूरी है कि आतंकी को मार गिराने का फैसला सेक्टर ऑफिसर लेगा या फिर और कोई लेगा। जिस जवान ने आतंकी देखा है कि वह दूसरे अधिकारी व अपने सेक्टर ऑफिसर को कैसे सूचित करेगा। उन्होंने इसकी रिहर्सल करने के आदेश दिए हैं।

सीपी ने दिए सख्त आदेश
मंगलवार को आला पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने सख्त हिदायत दी है कि सुरक्षित जगह का चुनाव सुनियोजित तरीके से हो। इसके लिए पहले से रिहर्सल भी की गई है।

सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते सुरक्षा अधिकारी

चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर
स्वतंत्रता दिवस समारोह की सुरक्षा के लिए करीब 800 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने बैठक में सवाल किया कि इतने सीसीटीवी कैमरों को एक साथ कैसे देखा जाएगा। जिस लोकेशन पर सीसीटीवी लग रहा है, उससे पता कैसे लगेगा कि किस सीसीटीवी की फुटेज है। सीसीटीवी कैमरा किसी जवान के सीधी साइड में होता है, तो किसी जवान के राइट साइड में होता है। पुलिस आयुक्त ने ऐसे में सीसीटीवी कैमरों की लोकेशन पता करने के लिए इसकी बड़े स्तर पर रिहर्सल करने के आदेश दिए हैं।

लाल किले के आसपास के रूफ टॉप पर तैनात होंगे शार्पशूटर्स
दिल्ली पुलिस ने बताया कि इस दिन किसी भी तरह के एयर बैलून, ड्रोन आदि को उड़ाने की मनाही है. इसके अलावा 15 अगस्त को लाल किले के आसपास पतंग उड़ाने पर सख्त पाबंदी है। ऐसे में अगर कोई पतंग आसमान में नजर आती है तो उसके लिए 'काइट केचर' तैनात रहेंगे। प्रधानमंत्री और अन्य अति विशिष्ट अतिथियों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण स्थानों पर स्नाइपर्स, विशिष्ट स्वाट कमांडो, पतंग पकड़ने वाले और ‘शार्पशूटर’ तैनात किए जाएंगे।

 

Exit mobile version