Site icon Hindi Dynamite News

Independence Day: सोनभद्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस

यूपी के सोनभद्र में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Independence Day: सोनभद्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस

सोनभद्र: देश आज 78वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मना रहा है। देश (India) के हर कोने में आजादी के इस महापर्व की धूम देखने को मिल रही है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक देशभक्ति का नया रंग देखने को मिल रहा है। वहीं सोनभद्र में भी राष्ट्रीय पर्व (National festival ) स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया (Celebration) गया। विशिष्ट स्टेडियम तियरा में समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव सिंह गोड़ ने ध्वजारोहण (Flag Hoisting) किया। इसके बाद बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया और देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विशिष्ट स्टेडियम तियरा में समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव सिंह गोड़ ने तिरंगा फहराया। 

तीरंदाजी में प्रदर्शन करते छात्र

बच्चों ने दी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति
इस दौरान जिला अधिकारी बद्रीनाथ सिंह और जिले के आलाधिकारी समेत विद्यालय के बच्चें मौजूद रहे। इस दौरान रंग-बिरंगे परिधान में सज-धज कर स्कूली बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली। विद्यालय के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम (Cultural Program) प्रस्तुत किया। बच्चों की प्रस्तुति को समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव सिंह गोड़ द्वारा सराहना की गई।

उम्दा प्रदर्शन के लिए पुरस्कार पाते छात्र

वीर सपूतों के बलिदान के परिणामस्वरुप मिली आजादी
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोंड ने कहा कि हमारे देश को  स्वतंत्र हुए 78 वर्ष हो गया है। देशभर में आज बड़े ही हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के लिए बहुत से क्रांतिकारियों और वीर सपूतों ने देश को अपनी कुर्बानी दी थी। इसी के उपलक्ष्य में स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है।

वीर सपूतों को किया याद 

इस अवसर पर तीरंदाजी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने अपनी योग्यता का प्रदर्शन किया। जिसके लिए उन्हें पुरस्कृत भी किया गया। 

Exit mobile version