Site icon Hindi Dynamite News

IND vs PAK: पाकिस्‍तान के खिलाफ क्या है Team India का Plan, Shubman Gill ने खोले राज

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 23 फरवरी को चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम टकराएंगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
IND vs PAK: पाकिस्‍तान के खिलाफ क्या है Team India का Plan, Shubman Gill ने खोले राज

नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में यूं तो 15 मैच खेले जाने हैं, ल‍ेकिन रविवार का मुकाबला खास है। 23 फरवरी को चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम टकराएंगी। यह हाई वोल्‍टेज मैच दुबई इंटरनेशनल स्‍टेडियम में खेला जाएगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुकाबले से पहले भारतीय उपकप्‍तान शुभमन गिल प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के लिए आए। इस दौरान उन्‍होंने महामुकाबले में मैन इन ब्‍लू किस प्‍लान के साथ उतर रही है, इसका खुलासा किया। इतना ही नहीं गिल ने बताया कि वायरल के कारण ऋषभ पंत ने अभ्‍यास नहीं किया।

गिल ने बताया क्‍या स्‍कोर सोच रही टीम

गिल ने कहा कि दुबई की परिस्थितियों को देखते हुए 300 से अधिक का स्कोर एक "बहुत अच्छा" स्कोर है और चारों ओर ओस नहीं होने के कारण, दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम अधिक दबाव में होगी। गिल ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा, "हम निश्चित रूप से सकारात्मक और आक्रामक क्रिकेट खेलना चाहते हैं। इस विकेट पर 300-325 का स्कोर बहुत अच्छा होगा। बीच के ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी करने वाली टीम के जीतने की बेहतर संभावना होगी।"

ओस से नहीं पड़ेगा टीम को फर्क

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में जीत हासिल की, लेकिन पाकिस्तान अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड से हार गया। दुबई में ओस ने बड़ी भूमिका निभाई है, लेकिन गिल ने कहा कि इसका कोई फर्क नहीं पड़ेगा। दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम को अधिक दबाव का सामना करना पड़ेगा। बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद शतक बनाने वाले गिल ने कहा, "टॉस मायने नहीं रखेगा क्योंकि ओस नहीं है। बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम पर अधिक दबाव होगा।"

गिल ने कहा, "मैं हर मैच में शतक बनाना चाहता हूं। अगर मुझे अच्छी शुरुआत मिलती है तो मैं लंबी पारी खेलने की कोशिश करूंगा। जो भी बेहतर होगा, जो सेट हो जाएगा, वह लंबी पारी खेलना चाहेगा।" 

Exit mobile version