IND vs AUS: पर्थ में रफ्तार के सामने पस्त हुई टीम इंड‍िया, 101 रन पर 6 ख‍िलाड़ी लौटे पवेलियन

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आज (22 नवंबर) से पर्थ में खेला जा रहा हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 November 2024, 11:47 AM IST

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आज (22 नवंबर) से पर्थ में खेला जा रहा हैं। मुकाबले में टॉस भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला क‍िया।

लेक‍िन भारतीय टीम की बल्लेबाजी इस मैच में फुस्स रही। भारतीय टीम ने पिछले 2 दौरों पर ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराया है। इस बार हैट्रिक का मौका है। इस 'महासीरीज' में कुल 5 मैच खेले जाने हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से नीतीश कुमार रेड्डी, हर्ष‍ित राणा का टेस्ट डेब्यू हुआ। वहीं ऑस्ट्रेल‍िया की ओर से नाथन मैकस्वीनी का डेब्यू हुआ। टीम इंडिया का पहले बल्लेबाजी का फैसला भारी पड़ता दिख रहा हैं आधी टीम पवेलियन लौट चुकी हैं। खबर लिखे जाने तक ताजा स्कोर 101 रन पर 6 विकेट हैं।

Published : 
  • 22 November 2024, 11:47 AM IST