Site icon Hindi Dynamite News

IND vs AUS 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज में बनाई अजेय बढ़त, भारत ने गंवाई सीरीज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। इस मैच में एक बार फिर से भारत को हार का सामना करना पड़ा। पढ़ें पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
IND vs AUS 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज में बनाई अजेय बढ़त, भारत ने गंवाई सीरीज

सिडनीः भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच भारत ने गंवा दिया। आज एक बार फिर से भारत को ऑस्ट्रेलिया से मात मिली है।

करिश्माई बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ (104) के लगातार दूसरे तूफानी शतक और सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (83), आरोन फिंच (60), मार्नस लाबुशेन (70) और ग्लेन मैक्सवेल (नाबाद 63) के अर्धशतकों से ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरे वनडे में रविवार को एकतरफा अंदाज में 51 रन से हराकर तीन मैचों में 2-0 की बढ़त बना ली।

ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में चार विकेट पर 389 रन का विशाल स्कोर बनाया जो भारत के खिलाफ वनडे में उसका सर्वाधिक स्कोर है। विशाल लक्ष्य के दबाव में भारतीय टीम 50 ओवर में नौ विकेट पर 338 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया ने पहला वनडे 374 रन बनाकर 66 रन से जीता था। ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 की अपराजेय बढ़त बनाकर भारत से पिछली घरेलू सीरीज में 1-2 की हार का बदला चुका लिया।

Exit mobile version