International Flights: अंतरराष्ट्रीय कॉमर्शियल उड़ानों पर बढ़ी रोक, नहीं मिली हरी झंडी

अंतरराष्ट्रीय कॉमर्शियल उड़ानों की आवाजाही पर रोक अब बढ़ा दी गई है। इंटरनेशनल उड़ानों को लेकर विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशक ने खुद नया आदेश जारी किया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 August 2020, 2:33 PM IST

नई दिल्लीः एक ओर जहां घरेलू उड़ानों में वृद्धि हो रही है वहीं दूसरे देशों से आने-जाने वाली उड़ानों पर रोक की तारीख को बढ़ा दिया गया है।

इंटरनेशनल उड़ानों को लेकर विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशक ने नया आदेश जारी किया है। नए आदेश के मुताबिक, भारत से और भारत के लिए शेड्यूल अंतरराष्‍ट्रीय उड़ानों पर लगे प्रतिबंध की अवधी को बढ़ाकर अब 30 सितंबर 2020 कर दिया है।

महानिदेशालय ने आज एक आदेश जारी कर अवधि 31 अगस्त से बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी है। इसमें स्पष्ट किया है कि कार्गो विमानों और विशेष अनुमति प्राप्त उड़ानों पर यह आदेश लागू नहीं होगा। साथ ही चुनिंदा मार्गों पर नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की अनुमति भी दी जा सकती है।

सब्सक्राइब करें हमारा टेलीग्राम चैनल

बता दें कि कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए देश में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन 22 मार्च से बंद है। घरेलू उड़ानों पर भी 25 मार्च से प्रतिबंध लगाया गया था, लेकिन 25 मई से सीमित संख्या में घरेलू उड़ानें शुरू कर दी गई हैं।

Published : 
  • 31 August 2020, 2:33 PM IST