पटना: आज सुबह पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय के बक्सर वाले घर में आयकर विभाग ने छापेमारी की है। आयकर विभाग को ये जानकारी दी गई थी की हुलास पांडेय फर्जी लेन-देन के साथ हथियार तस्करी में शामिल हो सकते हैं।
इससे पहले भी हुलास पांडेय के छापेमारी की गई थी जहां से 1.5 किलो का सोना बरामद किया गया था। इस सोने की कीमत करीब 45 लाख बताई जा रही है। इसके अलावा वहीं पूर्व विधायक सुनील पांडेय के भाई के पटना स्थित घर पर भी एनआइए की टीम ने छापेमारी की है।
इस छापेमारी के पीछे ये कारण भी जा रहा है कि हुलास पांडेय बालू कारोबारी हैं और बालू माफिया सुभाष यादव के साथ उनके व्यावसायिक ताल्लुकात भी हैं जिसकी वजह से वो आयकर की रडार पर हैं। इससे पहले आयकर विभाग की टीम ने हुलास पांडे के बोरिंग रोड स्थित घर पर भी छापा मारा था, जहां से कई लाख के सोन के जेवरात मिले थे। कहा जा रहा है कि कुछ दिनों बाद आयकर विभाग की टीम हुलास पांडे से पूछताछ भी कर सकती है।

