Site icon Hindi Dynamite News

बिहार: LJP नेता हुलास पांडेय के घर आयकर विभाग का छापा, हो सकती है पूछताछ

पूर्व एमएलसी और लोजपा नेता हुलास पांडेय के घर एनआइए की टीम ने छापेमारी कर दी है। ये छापेमारी 4 घंटे तक चली है। उन पर हथियार तस्करी का संदेह है। इससे पहले भी उनके घर पर छापेमारी हो चुकी है, जिसमें लाखों का सोना मिला था।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बिहार: LJP नेता हुलास पांडेय के घर आयकर विभाग का छापा, हो सकती है पूछताछ

पटना: आज सुबह पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय के बक्सर वाले घर में आयकर विभाग ने छापेमारी की है। आयकर विभाग को ये जानकारी दी गई थी की हुलास पांडेय फर्जी लेन-देन के साथ हथियार तस्करी में शामिल हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: यूपी की पांच जेलों में होगी तिहाड़ जैसी सुरक्षा व्यवस्था, कड़े पहरे में रहेंगे शातिर अपराधी

इससे पहले भी हुलास पांडेय के छापेमारी की गई थी जहां से 1.5 किलो का सोना बरामद किया गया था। इस सोने की कीमत करीब 45 लाख बताई जा रही है। इसके अलावा  वहीं पूर्व विधायक सुनील पांडेय के भाई के पटना स्थित घर पर भी एनआइए की टीम ने छापेमारी की है।  

यह भी पढ़ें: महराजगंज: प्रसव के दौरान ए.एन.एम को गर्भवती महिला से पैसा न मिलने पर नहीं किया प्रसव, बच्चे की मौत

इस छापेमारी के पीछे ये कारण भी जा रहा है कि हुलास पांडेय बालू कारोबारी हैं और बालू माफिया सुभाष यादव के साथ उनके व्यावसायिक ताल्लुकात भी हैं जिसकी वजह से वो आयकर की रडार पर हैं। इससे पहले आयकर विभाग की टीम ने हुलास पांडे के बोरिंग रोड स्थित घर पर भी छापा मारा था, जहां से कई लाख के सोन के जेवरात मिले थे। कहा जा रहा है कि कुछ दिनों बाद आयकर विभाग की टीम हुलास पांडे से पूछताछ भी कर सकती है। 

Exit mobile version