Site icon Hindi Dynamite News

Kargil Vijay Diwas: करगिल विजय दिवस पर शहीदों की वीरता याद कर रहा देश, दिग्गजों ने किया अमर जवानों को नमन, देखिये तस्वीरें

करगिल विजय दिवस पर कृतज्ञ राष्ट्र आज कारगिल के अमर शहीदों की वीरता और बलिदान को याद कर रहा है। देश में शहीदों को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Kargil Vijay Diwas: करगिल विजय दिवस पर शहीदों की वीरता याद कर रहा देश, दिग्गजों ने किया अमर जवानों को नमन, देखिये तस्वीरें

नई दिल्ली: करगिल विजय दिवस की 22वीं वर्षगांठ पर कृतज्ञ राष्ट्र आज कारगिल के अमर शहीदों की वीरता और बलिदान को याद कर रहा है। देश में शहीदों को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है। 22 साल पहले आझ के ही दिन भारतीय रणबांकुरों ने पाकिस्तान को करारी मात देकर कारगिल की चोटी पर तिरंगा फहराया था। पीएम मोदी समेत देश के कई दिग्गजों ने कारगिल के अमर जवानों को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। 

कारगिल दिवस पर लोक सभा में शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

अमर शहीदों की याद में कारगिल विजय दिवस 2021 के खास मौके पर लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी के नेतृत्व में भारतीय सेना के जवानों ने ध्रुव कारगिल राइड  के नाम से एक बाइक रैली की शुरूआत की, जो उधमपुर से शुरू हुई। यह रैली कारगिल युद्ध स्मारक, द्रास जाकर खत्म होगी। इस रैली के जरिये अमर शहीदों के श्रद्धांजलि दी जा रही है।  

22 पहले आज के दिन कारगिल की चोटी पर तिरंगा फहराते भारतीय जवान 

भारतीय सेना के अलावा देश के दिग्गज और विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियां कारगिल के रणबांकुरों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं।

भारतीय जवानों ने निकाली बाइक रैली 

कारगिल विजय दिवस के मौके पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद चार दिन की जम्मू कश्मीर यात्र पर है। राष्ट्रपति कोविंद आज बारामूला वॉर मेमोरियल पहुंचकर देश के अमर जवानों को श्रद्धांजलि देंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए अपने ट्वीट में लिखा कि आज करगिल दिवस के मौके पर हम उन सभी शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं, जिन्होंने देश के लिए अपनी जान दी. उनकी बहादुरी हमें हर दिन प्रेरणा देती है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस मौके पर लिखा कि कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मैं भारतीय सेना के अदम्य शौर्य, पराक्रम और बलिदान को नमन करता हूं. इसी के साथ उन्होंने एक वीडियो भी ट्वीट किया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि हमारे तिरंगे की गरिमा में अपनी जान देने वाले प्रत्येक सेनानी को दिल से श्रद्धांजलि। देश की सुरक्षा के लिए आपके व आपके परिवारों के इस सर्वोच्च बलिदान को हम हमेशा याद करेंगे। जय हिंद। 

भारतीय आर्मी की ओर से कारगिल विजय दिवस के मौके पर एक खास ट्वीट किया गया, सेना ने तमन्ना बी कुकरेती की कुछ पंक्तियां ट्वीट की, ‘करगिल की चोटियों पे, दुश्मनों को हमने झुकाया है, हिन्द के वीरों ने, अपने लहू से तिरंगे को फहराया है’। 

Exit mobile version