Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: खुले मे लगा टांसर्फामर दे रहा मौत को दावत, बिजली विभाग की दिखी लापरवाही

बिजली विभाग का खुले में लगा ट्रांसफर्मर किसी मौत के न्योते से कम नहीं है। इससे प्रशासन की लापरवाही का बड़ा उदाहरण सामने नजर आ रहा है। इस रास्ते से रोजाना कई लोग गुजरते हैं, जिससे किसी भी तरह की अनहोनी होने का खतरा हमेशा रहता है, लेकिन ना तो सरकार इस बारे में सोच रही है ना ही बिजली विभाग। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: खुले मे लगा टांसर्फामर दे रहा मौत को दावत, बिजली विभाग की दिखी लापरवाही

महराजगंज: कोठीभार थानाक्षेत्र के निचलौल मुख्य मार्ग कटहरी में स्थित मंगलवार बाजार के ठीक सामने खुले में लगा बिजली विभाग का  250 केबी का टांसर्फामर मौत को दावत दे रहा है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: मेहनत लाई रंग, डीएम के आदेश से 15 दिनों के लिए रुका नेशनल हाइवे का काम

ग्रामीण साकिर अली,सुभाष गुप्ता, आलम, सद्दाम खान, मनीष मद्धेशिया,आफ़ताफ आलम, राजेश गुप्ता, जियासुदीन खान,अर्जुन प्रसाद का कहना है की निचलौल मुख्य मार्ग पर खुले में बिजली विभाग का लगा टांसर्फामर से बड़ी दुर्घटना होने की संभावना हमेशा बनी रहती है। 

यह भी पढ़ें: नेपाल ने भारतीय फल सब्जियों पर लगाई रोक, बार्डर पर सब्जी लदी ट्रकों का लगी लंबी लाइन

इस रास्ते में राहगीरों और ग्रामीणों का हमेशा आना जाना रहता है। जिसकी वजह से खुले में लगा बिजली विभाग का लगा टांसर्फामर से कभी भी बड़ी अनहोनी का खतरा बना रहता है।
 

Exit mobile version