Site icon Hindi Dynamite News

Fake Advertisement: नौकरी के नाम पर हो सकते हैं ठगी का शिकार,फर्जी विज्ञापन निकाल कर लोगों को लगा रहे चूना

देश में सरकारी नौकरी के नाम कई तरीके से लोग ठगी कर रहे हैं। हाल ही में बिहार में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। पढ़ें पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Fake Advertisement: नौकरी के नाम पर हो सकते हैं ठगी का शिकार,फर्जी विज्ञापन निकाल कर लोगों को लगा रहे चूना

समस्तीपुरः सरकारी नौकरी के नाम पर लोगों को ठगने की प्रक्रिया काफी समय से चली आ रही है। पहले नियुक्ति के नाम पर उगाही की बात सामने आती थी अब तो नियुक्ति के लिए विज्ञापन भी दिया जा रहा है। हाल ही में ऐसी ही एक मामला देखने को मिला है।

यह भी पढ़ें: अगर लाखों की सैलरी के साथ पाना चाहते हैं सरकारी नौकरी, तो यहां मिल रहा है सुनहरा मौका..

एक अखबार में भारतीय रेल विभाग के नाम पर जारी विज्ञापन में आठ पदों के लिए चार हजार से अधिक पदों पर बहाली की सूचना दी गई है। विज्ञापन के मुताबिक आउटसोर्सिंग एजेंसी ने रेलवे के 8 पदों पर 5285 भर्तियां निकाली हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए 750 रुपये शुल्क भी मांगा गया है। विज्ञापन निकालने वाली एजेंसी ने सिर्फ पांच राज्यों बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और पंजाब के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन मांगे हैं।

विज्ञापन के बारे में सूचना मिलते ही पूर्व मध्य रेलवे ने इसकी सच्चाई बताई है। पूर्व मध्य रेलवे ने बताया कि अगर रेलवे में किसी भी तरह की वैकेंसी होती है तो रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी सूचना डाली जाती है।  मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि उक्त विज्ञापन से भारतीय रेल अथवा पूर्व मध्य रेल का कोई लेना-देना नहीं है।

Exit mobile version