Site icon Hindi Dynamite News

देवरिया में AIMIM की मीटिंग में जिला अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त

पथरदेवा स्थित न्यू पार्टी पॉइंट में देवरिया जिले की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) कार्यकर्ता मीटिंग में मुनीर अहमद को जिला अध्यक्ष और हबीबुर्रहमान को ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट...
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
देवरिया में AIMIM की मीटिंग में जिला अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त

देवरिया: पथरदेवा स्थित न्यू पार्टी पॉइंट में देवरिया जिले की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) कार्यकर्ता मीटिंग में मुनीर अहमद को जिला अध्यक्ष बनाया गया। इसी के साथ हबीबुर्रहमान उर्फ मुन्ना खान को पथरदेवा का ब्लॉक अध्यक्ष और फ़रीद आलम को देसही देवरिया का ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया।

इस मीटिंग में मौजूद पार्टी के वरिष्ठ नेता ज़रखेज़ अहमद ने कहा कि हमारी पार्टी भारतीय संविधान पर बहुत ज़्यादा भरोसा करती है। वहीं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष मुनीर अहमद ने कहा कि ये पार्टी हमेशा ग़रीब, मजलूम और समाज के हर कमज़ोर वर्गों के लिए आवाज़ बुलंद करती है। वहीं जिला महासचिव डॉक्टर मनोज कुमार ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि वर्तमान समय की केंद्र और राज्य की दोनों सरकारे नफ़रत और देश को बांटने की राजनीति कर रही हैं। 

बता दें कि इस दौरान कोषाध्यक्ष शकूर अंसारी, मुबारक, साहेब अली, रोज़ मुहम्मद, अबु सलेम, कमाल वारिस हाफिज़ महफूज़ आलम, बेलाल अहमद, मौलाना बदरूद्दीन अहमद, शहबाज़, अफ़ज़ल सिद्दीक़ी, जमाल, हैप्पी, तबरेज अहमद, अरशद, साहब हुसैन, फैसल, रहमत, धीरेन्द्र प्रसाद, जुम्मन, हाफिज़ मोनीस आज़म समेत काफी लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version