Site icon Hindi Dynamite News

तरनतारन में हमलावरों ने सिख ग्रंथी का पैर काटा

पंजाब के तरनतारन जिले में एक सिख ग्रंथी पर धारदार हथियारों से हमला कर उसके पैर को काटकर अलग कर दिया गया, लेकिन पैर के कटे हुए हिस्से को अभी तक नहीं बरामद किया जा सका है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
तरनतारन में हमलावरों ने सिख ग्रंथी का पैर काटा

अमृतसर: पंजाब के तरनतारन जिले में एक सिख ग्रंथी पर धारदार हथियारों से हमला कर उसके पैर को काटकर अलग कर दिया गया, लेकिन पैर के कटे हुए हिस्से को अभी तक नहीं बरामद किया जा सका है। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) गुरमीत चौहान ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा कि 32 वर्षीय सुखचैन सिंह पर बीती रात को खदूर साहिब कस्बे में हमला किया गया और हमलावर घटना के बाद भागने में सफल रहे।

चौहान ने कहा कि ग्रंथी को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी दो सर्जरी की गई और अब उनकी हालत खतरे से बाहर है।

सुचैन सिंह बन्निया गांव स्थित एक गुरुद्वारे में ग्रंथी के रूप में कार्यरत थे। एसएसपी ने कहा, ‘‘उनके पैर को क्रूरता पूर्वक काटकर अलग कर दिया, उनके हाथों की अंगुलियों पर भी चोट के गहरे निशान हैं। बदमाशों ने पैर के जिस हिस्से को काटकर अलग किया वह अभी तक आसपास नहीं मिला है।’’

पुलिस ने पीड़ित के परिवार के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया है। एसएसपी ने कहा कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Exit mobile version