Site icon Hindi Dynamite News

Rajasthan: राजस्थान में दारोगा को पेड़ से बांधकर पीटा, दुष्कर्म का आरोप

राजस्थान के एक जिले में एक एएसआई पर दुष्कर्म का आरोप लगा है। लोगों ने एएसआई की पेड़ से बांध कर अच्छे से धुलाई की है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Rajasthan: राजस्थान में दारोगा को पेड़ से बांधकर पीटा, दुष्कर्म का आरोप

चित्तौड़गढ़: खाकी वर्दी के शर्मसार होने का एक मामला सामने आया है। जिले में एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) को पेड़ से बांधकर उसके साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। 

एक महिला ने एएसआई पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। राजस्थान के अलवर और जयपुर के बाद चित्तौड़गढ़ में पुलिस के एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) पर फरियादी की बहू से दुष्कर्म की कोशिश का आरोप लगा है। ग्रामीणों ने आरोपी को बंधक बना धुलाई भी कर दी।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर चंदेरिया थानांतर्गत घोसुण्डा पुलिस चैकी प्रभारी एएसआई को गाडरियावास गांव में ग्रामीणों ने पेड़ से बांध मारपीट की है। इसकी जनकारी मिलने पर थानाधिकारी ने मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया लेकिन ग्रामीणों का आरोप था कि शर्मा ने गांव की एक औरत के साथ दुष्कर्म किया है इसलिए मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए।

सहायक उप निरीक्षक का कहना है कि वह बार-बार बुलाने पर भैंस चोरी के मामले की जांच करने गया था। उसे गलत आरोप लगाकर बंधक बनाया और मारपीट भी की। उसने षडयंत्रपूर्वक बुलाकर मारपीट और राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज कराया है। एएसआई का कहना है कि इस घटनाक्रम में पुलिस विभाग एक सब इंस्पेक्टर और उसके रिश्तेदार भी थे। इनसे जुड़े एक मामले में सच्चाई नहीं होने से मैंने एफआईआर लगा दी थी। इसलिए वे रंजिश रखते हैं।

Exit mobile version