महराजगंजः कूड़ेदान निर्माण के विरोध में ग्रामीणों ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव
महराजगंज के सिसवा नगर पंचायत का कूड़ा फेंकने के लिए नगर से 5 किलोमीटर दूर स्थित एक गांव को चुना गया है। जिसके बाद से गांव के लोगों में गुस्सा देखने को मिला है। लोग विरोध कर रहे हैं और सवाल कर रहे हैं कि कूड़ा फेंकने के लिए उनका ही गांव क्यों चुना गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
महराजगंजः सिसवा नगर पंचायत का कूड़ा फेंकने के लिए नगर से 5 किलोमीटर दूर स्थित गांव हरपुर पकड़ी गांव को चुना गया है। जिसके बाद से ग्रामीणों में गुस्सा देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में बारिश ने मचाया कोहराम, ढहे घर, हुई लोगों की मौत
लोगों ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि सिसवा नगर का कूड़ा नगर में ही गिरना चहिये न कि किसी दूसरे गांव में। ग्रामीणों ने कहा कि हमारे गांव में कूड़ा घर नहीं बनेगा, इसके लिए चाहे कुछ भी करना पड़ जाये।
यह भी पढ़ेंः सिसवा नगर पंचायत के निर्णय पर भड़के ग्रामीण, विरोध प्रदर्शन
इस विरोध प्रदर्शन में गांव के कई लोग शामिल हैं। साथ ही लोगों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया और सवाल किया कि इसके लिए आखिर हमारा ही गांव क्यों चुना गया है।