Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज में दिनदहाडे घर में घुसकर भीषण डकैती, बुजुर्ग महिला को मारकर किया घायल, लाखों के जेवर-नकदी लेकर लुटेरे फरार

महराजगंज जनपद के शास्त्री नगर टिकुलिहवा बाबा स्थान के पास एक घर में महिला को घायल करने के बाद लाखों रूपए के जेवर व नकदी लेकर लुटेरों के फरार होने का मामला प्रकाश में आया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज में दिनदहाडे घर में घुसकर भीषण डकैती, बुजुर्ग महिला को मारकर किया घायल, लाखों के जेवर-नकदी लेकर लुटेरे फरार

महराजगंज: नगर पालिका क्षेत्र के शास्त्रीनगर टिकुलिहवा बाबा स्थान के निवासी राजेश मिश्रा सोमवार की सुबह करीब आठ बजे अपने दुकान पर गए थे।

इनकी पत्नी संगीता पति के जाने के बाद अपने दैनिक क्रियाकलाप में जुट गईं।

इसी बीच दरवाजा खुला देखकर दो लोग अचानक घर में घुस गए।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार घर में गेट बंद होने की आहट पाकर किचन से संगीता बाहर आई।

संगीता ने संवाददाता को बताया कि अभी मैं कुछ समझ पाती कि दोनों लोगों ने अपने गमछे से मेरा मुंह बांध दिया। पैसा और जेवर के बारे में दोनों युवक पूछने लगे।

न बताने पर उन्होंने मारना पीटना शुरू कर दिया। घर में रखा पंद्रह हजार रुपए और आलमारी में रखे करीब पांच लाख रुपए के गहने लेकर घर से फरार हो गए।

संगीता ने बताया कि मारने के बाद मुझे बाथरूम में बंदकर लुटेरे फरार हो गए थे। 

घायल महिला 

मेरे हल्ला मचाने पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए और डायर 112 पर घटना की पूरी जानकारी दी गई।

मौके पर सूचना पाकर नगर पुलिस चौकी इंचार्ज ओमप्रकाश गुप्ता मौके पर पहुंचे हैं। मामले की छानबीन की जा रही है।

सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को तत्काल घटना का खुलासा करने का निर्देश दिया है। 

Exit mobile version