Site icon Hindi Dynamite News

हरदोई में बड़ा सड़क हादसा, सड़क किनारे बनी झोपड़ी में घुसी बस, चार की मौत और 6 घायल

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में हाईवे पर गड्ढे की वजह से बड़ा हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार बस अनियंत्रित हो गई और ब्रेक फेल होने से हाईवे किनारे बनी झोपड़ी में घुसकर पलट गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
हरदोई में बड़ा सड़क हादसा, सड़क किनारे बनी झोपड़ी में घुसी बस, चार की मौत और 6 घायल

हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में हाईवे पर गड्ढे की वजह से बड़ा हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार बस अनियंत्रित हो गई और ब्रेक फेल होने से हाईवे किनारे बनी झोपड़ी में घुसकर पलट गई। इस हादसे में तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य लोग घायल हैं।

हरदोई में जो प्राइवेट बस हादसे का शिकार बनी है, वो यूपी के उन्नाव जा रही थी और यह हादसा कटरा-बिल्हौर हाईवे पर सड़क पर हुए गड्ढे की वजह से हुआ। तेज रफ्तार बस का ब्रेक भी फेल हो गया, जिसकी वजह से वो अनियंत्रित होकर एक झोपड़ीनुमा घर में जा घुसी और वहां बैठे लोगों पर पलट गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया, आनन-फानन में जेसीबी की मदद से मलबे को हटाकर सभी को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई। वहीं बस में सवार गंभीर रूप से घायल छह लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि हाईवे पर गड्ढे में बस का पहिया जाने से सॉफ्ट टूट गया और बस का ब्रेक फेल होने बाद बस अनियंत्रित होकर झोपड़ी नुमा घर में घुस गई। फिलहाल मौके पर डीएम और एसपी पहुंचे हुए हैं और राहत-बचाव का कार्य जारी है।

Exit mobile version