Site icon Hindi Dynamite News

लखनऊ में विश्वकर्मा समाज की हुई महत्वपूर्ण बैठक, बनी यह रणनीति

यूपी के लखनऊ में सामाजिक संगठन अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा की एक अहम बैठक हुई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लखनऊ में विश्वकर्मा समाज की हुई महत्वपूर्ण बैठक, बनी यह रणनीति

लखनऊ: जिले में सामाजिक संगठन अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा उत्तर प्रदेश के पदाधिकारी की एक महत्वपूर्ण बैठक दारूल सफा के हॉल में की गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष राम आसरे विश्वकर्मा के नेतृत्व में यह बैठक आयोजित की गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक लखनऊ के दारुल सफा के सभागार में सामाजिक संगठन अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से जिला अध्यक्ष, विश्वकर्मा ब्रिगेड के अध्यक्ष, महासचिव सहित कमेटी के लोग मौजूद रहे। राष्ट्रीय अध्यक्ष राम आसरे विश्वकर्मा ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

डाइनामाइट न्यूज़ से विशेष बातचीत में उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के बाद विश्वकर्मा समाज की यह पहली बैठक है। विश्वकर्मा समाज समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन के साथ लगकर के ऐतिहासिक सीटों को जीतने का काम किया है। प्रदेश में पीडीए के माध्यम से पिछड़े, दलितों और अल्पसंख्यकों को एक मजबूत ताकत बनाकर भाजपा को रोकने का काम किया गया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की 37 सीटें जीतकर इस देश के संविधान और आरक्षण को बचाने का काम किया गया है, इसलिए विश्वकर्मा समाज उन्हें बधाई देता है। 

उन्होंने कहा कि इस बैठक के माध्यम से उपचुनाव में सपा की मदद कर 10 की 10 सीटें जीतने का काम करेंगे। शिल्पकार जाति को एक बड़ी ताकत बनकर मजबूत करेंगे और उन्हें हिस्सेदारी दिलाने का काम करेंगे।

Exit mobile version