Site icon Hindi Dynamite News

Ballia News: अवैध मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश, सात गिरफ्तार

बलिया के सीमावर्ती इलाके बक्सर में एक मिनीगन फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Ballia News: अवैध मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश, सात गिरफ्तार

बलिया/बक्सर: जिले के सीमावर्ती इलाके बक्सर में बक्सर पुलिस (Buxar Police) ने छापेमारी कर एक मिनीगन फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। यह फैक्टरी पटना-बक्सर हाईवे के किनारे एक सेवानिवृत्त शिक्षक के मकान में अवैध रूप से संचालित की जा रही थी। इसमें बड़े पैमाने पर पिस्टल बनाया जा रहा था। पुलिस 36 अर्ध निर्मित पिस्टल बरामद कर 7 लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक बक्सर पुलिस ने शनिवार की देर रात नया भोजपुर (Bhojpur) थाना क्षेत्र के चंदा गांव (Chanda Village) में छापेमारी की। पटना-बक्सर एन‌एच-922 के किनारे स्थित सेवानिवृत शिक्षक वीरेंद्र श्रीवास्तव के मकान में अवैध रूप से बड़े पैमाने पर पिस्टल का निर्माण किया जा रहा था। 

चार कारीगर समेत 7 लोग गिरफ्तार
मुखबिर द्वारा सूचना मिलने के बाद बक्सर पुलिस ने डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी (Afaq Akhtar Ansari) के नेतृत्व में नया भोजपुर थाना और जिला सूचना इकाई (डीआइयू) टीम के सहयोग से तत्काल छापेमारी की। घटनास्थल से हथियार बनाने वाले चार कारीगर सहित कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया। 

बक्सर एसपी मनीष कुमार का बयान
बक्सर एसपी मनीष कुमार (SP Manish Kumar) ने बताया कि घटनास्थल से करीब 36 अर्ध निर्मित पिस्टल और इसे बनाने में उपयोग होने वाले उपकरण बरामद किए गए हैं। पुलिस ने मौके से 36 पिस्टल टाइगर प्लेट, 35 कार्क रॉड, 33 बैरल, 20 बट, तीन ड्रिल मशीन, एक ग्रेंडर और लेथ मशीन के साथ तीन मोबाइल बरामद किए हैं। 

गिरफ्तार लोगों के नाम
गिरफ्तार किए जाने वालों में सेवानिवृत शिक्षक वीरेंद्र श्रीवास्तव, सीतामढ़ी जिले के सुपी थाना के बोक्ता बरही निवासी पिंटू शाह, मुंगेर जिले के कासिम बाजार थाना के हजरतगंज बारा निवासी मोहम्मद आजाद, मोहम्मद मोनू मोहम्मद अब्दुल्ला, मोहम्मद राजू और मुंगेर जिले के ही पूरब सराय फारिग थाना के मिन्नत नगर निवासी मोहम्मद इबरान शामिल हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष मनीष कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार, वकार अहमद, संजय शर्मा, रहमान खान और डीआइयू के पुलिसकर्मी थे।

Exit mobile version