Site icon Hindi Dynamite News

अगर पैन कार्ड से जुड़ा मिला है यह मेसेज? तो रहें सावधान, पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये पूरी रिपोर्ट

देश में आजकल पैन कार्ड के अपवाह से जुड़ी खबरें सोशल मीडिया पर ज्यादा वायरल हो रही हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अगर पैन कार्ड से जुड़ा मिला है यह मेसेज? तो रहें सावधान, पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये पूरी रिपोर्ट

नई दिल्ली: आजकल पैन कार्ड से जुड़ी खबर मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें बताया जा रहा है कि अगर पैन कार्ड की डिटेल अपडेट नहीं की गई तो आपका अकाउंट बंद किया जा सकता है। क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं हमारी इस रिपोर्ट में। 

नहीं की पैन डिटेल अपडेट तो खाता हो सकता है बंद
आज के समय में जब आधार कार्ड और पैन कार्ड ऐसे डॉक्युमेंट्स हैं जिसे लेकर किसी भी तरह की न्यूज़ हमारे लिए काफी ज़रूरी हो जाती है। इन दिनों सोशल मीडिया पर पैन कार्ड से जुड़ी एक ख़बर काफी तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें बताया जा रहा है कि अगर आप 24 घंटे में पैन कार्ड की डिटेल को अपडेट नहीं करते हैं तो आपका अकाउंट बंद हो सकता है।

इंडिया पोस्ट की ओर से नहीं भेजा गया मेसेज
इस खबर के वायरल होने के बाद पीआईबी ने इस न्यूज़ को फर्ज़ी बताते हुए जानकारी साझा की है कि PIB की ओर से ऐसा कोई भी मेसेज खाता धारकों को नहीं भेजा गया है। साथ ही इंडिया पोस्ट पेमेंट्स ने बैंक खाताधारकों को अलर्ट भी किया है कि इस तरह के मेसेज के साथ एक लिंक भी होता है। जिस पर क्लिक करने पर ग्राहकों को नुकसान हो सकता है।

पीआईबी ने किया अलर्ट
पीआईबी का कहना है कि इस तरह के मेसेज सोशल मीडिया पर किसी पोस्ट के जरिए फैलाए भी जाते हैं तो उस पर विश्वास करना काफी नुकसानदेह हो सकता है। साथ ही प्रेस इंफार्मेशन ब्यूरो ने यह भी कहा है कि इस तरह की पोस्ट या लिंक पर क्लिक करके किसी भी तरह की जानकारी साझा ना करें। क्योंकि यह FAKE न्यूज़ है। 

साइबर क्रिमिनल की हो सकती साज़िश
पीआईबी ने पहले भी इस तरह की खबर को लेकर बैंक खाताधारकों को सावधान रहने के लिए कहा है कि यह साईबर अपराधियों की साज़िश हो सकती है। वहीं अब इस पोस्ट के वायरल होने के बाद ग्राहकों को अलर्ट रहने की सलाह दी है कि आधार और पैन कार्ड से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी साझा ना करें। क्योंकि आपकी डिटेल लेकर साइबर अपराधी आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 

Exit mobile version