Coronavirus in India: अगर स्वास्थ्यकर्मियों पर किया हमला तो मिलेगी सख्त सजा, सरकार ने लिए अहम फैसले

कोरोना वायरस के संकट के बीच स्वास्थ्यकर्मियों पर लगातार हो रहे हमलों को देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। बुधवार को केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 April 2020, 4:35 PM IST

नई दिल्लीः कोरोना संकट के बीच लगातार स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिस पर हमले की खबर आती रहती है। इस दौरान बुधवार को केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला सुनाया है। जिसके तहत अब किसी ने भी स्वास्थ्यकर्मियों को कोई नुकसान पहुंचानें की कोशिश की तो उसे सख्त सजा दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच हुई झड़प, कई पुलिसकर्मी घायल

आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि कोविड 19 की वैश्विक महामारी से निपटने के लिए देशव्यापी अभियान में डॉक्टरों और पैरामेडिक कर्मचारियों पर हमलों की बढ़ रहीं घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सरकार ने एक सख्त अध्यादेश लाने का फैसला किया है। जिसके तहत दोषियों को सात साल तक की कैद और सात लाख रुपए तक के जुर्माने की सजा का प्रावधान होगा।

यह भी पढ़ेंः डॉक्टरों ने वापस लिया सांकेतिक प्रदर्शन, अमित शाह ने डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर कही ये बात.. 

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि अगर स्वास्थ्य कर्मियों के वाहनों या क्लीनिकों को नुकसान पहुंचाया गया  तो अपराधियों से क्षतिग्रस्त की गई संपत्ति का बाजार मूल्य से दोगुना  दाम मुआवजे के रूप में वसूला जाएगा। आरोग्य कर्मियों के खिलाफ होने वाले हमलों और उत्पीड़न को बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनकी सुरक्षा के लिए सरकार पूरा संरक्षण देने वाला अध्यादेश जारी करेगी। प्रधानमंत्री के हस्ताक्षर के बाद ये तुरंत प्रभाव से जारी होगा।

Published : 
  • 22 April 2020, 4:35 PM IST