Site icon Hindi Dynamite News

IDF ने किया कंफर्म, बेटी Zainab के साथ मारा गया हिजबुल्लाह चीफ

लेबनान की राजधानी बेरूत में स्थित हिजबुल्ला के मुख्यालय पर हवाई हमला किया गया। इस हमले में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह (Hezbollah Chief Hassan Nasrallah) और उसकी बेटी जैनब (Zainab Nasrallah) की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
IDF ने किया कंफर्म, बेटी Zainab के साथ मारा गया हिजबुल्लाह चीफ

नई दिल्ली: इजरायल ने हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह (Hezbollah Chief Hassan Nasrallah) को मार गिराया है। इजराइली सेना ने बेरूत में हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर मिसाइल हमला किया, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गए। इस हमले में हसन नरसल्लाह की बेटी जैनब (Zainab Nasrallah) भी मारी गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आईडीएफ (IDF) ने सोशल मीडिया एक्स पर इस जानकारी को कन्फर्म किया। आईडीएफ ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा,"हसन नसरल्लाह अब दुनिया को आतंकित नहीं कर पाएगा।"

हिजबुल्लाह का मुख्यालय धवस्त 

बता दें कि शुक्रवार देर शाम लेबनान की राजधानी बेरूत में स्थित हिजबुल्ला के मुख्यालय पर हवाई हमला किया था। हैवी गाइडेड बम से किए इस हमले में तेज आवाज से बेरूत हिल गया और हिजबुल्ला का मुख्यालय ध्वस्त हो गया। हमले के बाद मुख्यालय के ध्वस्त हिस्से से आग की ऊंची लपटें उठने लगीं और धुंए का गुबार आसमान में छा गया।

जारी रहेगा युद्ध

अमेरिका सहित कई देशों ने इजरायल से लेबनान में संघर्षविराम का अनुरोध किया, लेकिन इजरायल ने साफ तौर पर कहा है कि जब तक हिजबुल्लाह का अंत नहीं हो जाता तब तक युद्ध जारी रहेगा। 

Exit mobile version