Site icon Hindi Dynamite News

ICC World Cup: इंग्लैंड ने विश्व कप में खेलने वाले छह खिलाड़ियों को टीम में बनाए रखा, कप्तान बने रहेंगे बटलर

इंग्लैंड ने तीन दिसंबर से शुरू होने वाले वेस्टइंडीज के सीमित ओवरों के दौरे के लिए कप्तान जोस बटलर सहित विश्व कप में खेलने वाले छह खिलाड़ियों को वनडे टीम में बनाए रखा है। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
ICC World Cup: इंग्लैंड ने विश्व कप में खेलने वाले छह खिलाड़ियों को टीम में बनाए रखा, कप्तान बने रहेंगे बटलर

लंदन: इंग्लैंड ने तीन दिसंबर से शुरू होने वाले वेस्टइंडीज के सीमित ओवरों के दौरे के लिए कप्तान जोस बटलर सहित विश्व कप में खेलने वाले छह खिलाड़ियों को वनडे टीम में बनाए रखा है।

गत चैंपियन इंग्लैंड भारत में खेले जा रहे हैं विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह नहीं बन पाया। वह लीग चरण के नौ में से केवल तीन मैच में जीत दर्ज कर पाया। उसने अपने आखिरी मैच में शनिवार को कोलकाता में पाकिस्तान को 93 रन से हराया।

विश्व कप में खेलने के लिए वनडे से अपना संन्यास वापस लेने वाले बेन स्टोक्स को वेस्टइंडीज दौरे के लिए वनडे और टी20 किसी टीम में जगह नहीं दी गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विश्व कप की टीम में शामिल जिन खिलाड़ियों को वनडे टीम में बरकरार रखा गया है उनमें बटलर के अलावा गस एटकिंसन, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, सैम कुरेन और लियाम लिविंगस्टोन शामिल हैं।

इंग्लैंड की वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इस प्रकार हैं।

एकदिवसीय टीम: जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, गस एटकिंसन, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, सैम कुरेन, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, ओली पोप, फिल साल्ट, जोश टोंग, जॉन टर्नर ।

टी20 टीम: जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, मोइन अली, गस एटकिंसन, हैरी ब्रूक, सैम कुरेन, बेन डकेट, विल जैक, लियाम लिविंगस्टोन, टाइमल मिल्स, आदिल राशिद, फिल साल्ट, जोश टोंग, रीस टॉपले, जॉन टर्नर , क्रिस वोक्स।

Exit mobile version