Site icon Hindi Dynamite News

IAS अनुराग तिवारी ने जन्मदिन के दिन ही ली आखिरी सांस…

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी अनुराग तिवारी के जन्मदिन की तैयारी घर पर चल रही थी। मां-बाप, भाई-बहन व्यापक पैमाने पर जन्मदिन मनाने की तैयारी कर रहे थे लेकिन अचानक उनके मौत की खबर ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
IAS अनुराग तिवारी ने जन्मदिन के दिन ही ली आखिरी सांस…

बहराइच: बहराइच निवासी IAS अनुराग तिवारी ने शायद ही कभी ये नहीं सोचा था कि उन्हें जन्मदिन के दिन ही मौत नसीब होगी? उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार सुबह जहां हड़कंप मचा हुआ था कि अचानक कर्नाटक कैडर के आईएएस अनुराग तिवारी की मौत कैसे हो गयी वहीं दूसरी तरफ जब यह खबर उनके पैतृक गांव बहराइच पहुंची तो पूरे परिवार में सन्नाटा छा गया।

 

घर में पसरा सन्नाटा

अनुराग तिवारी की मौत ने जनपद वासियों को झकझोर दिया है एक सरल स्वभाव के ईमानदार अधिकारी की मौत से परिजन ही नहीं पड़ोसी भी आहात हैं। आज के दिन ही अनुराग तिवारी का जन्मदिन था जिसको लेकर उनके घर में महा मृत्युंजय की पूजा पाठ का कार्यक्रम रखा गया था इस अनहोनी घटना के बाद अब सभी शोक जता रहे हैं।

पिता ने जताई हत्या की आशंका

बहराइच स्थित उनके आवास पर पिता बीएन तिवारी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है की उनका बेटा बहुत ही ईमानदार अधिकारी था जिससे उसके सीनियर अधिकारी जलते थे। बीएन तिवारी के इस आरोप के बाद बड़ा भूचाल आ गया है। गांव के हर लोग अब ये सोचने को मजबूर हो गए हैं कि आखिर एक ईमानदार आईएएस की हत्या कैसे हो गयी? इस घटना के बाद से अनुराग तिवारी की मां की हालत गंभीर हो गयी है जिन्हे डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।

क्या कहा दोस्तों ने

अनुराग तिवारी के घर पहुँचे उनके दोस्तों का कहना है कि वो बहुत ही सरल स्वभाव के थे किसी से उनका कोई विवाद नही था उनका इस दुनिया से जाना बहुत ही दुखदायी माना जा रहा है।

Exit mobile version