Site icon Hindi Dynamite News

IAF Officer Detained: वायुसेना के अधिकारी को महंगा पड़ा झूठ बोलना, मिला ये सबक, जानिये पूरा मामला

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से मुंबई राजधानी एक्सप्रेस की रवानगी में देरी करने के उद्देश्य से बम की झूठी सूचना देने के आरोप में भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी को शनिवार को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
IAF Officer Detained: वायुसेना के अधिकारी को महंगा पड़ा झूठ बोलना, मिला ये सबक, जानिये पूरा मामला

नई दिल्ली: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से मुंबई राजधानी एक्सप्रेस की रवानगी में देरी करने के उद्देश्य से बम की झूठी सूचना देने के आरोप में भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी को शनिवार को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक पीसीआर कमांड कक्ष ने शाम 4.48 बजे बम होने की कॉल के बारे में पुलिस को सूचित किया। उन्होंने कहा कि ट्रेन शाम 4.55 बजे मुंबई के लिए रवाना होने वाली थी।

रेलवे और मध्य जिले के बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। पुलिस ने कहा कि रेलवे सुरक्षा बल भी अभियान में शामिल हुआ, लेकिन ट्रेन में से कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला।

पुलिस उपायुक्त (रेलवे) हरीश एच पी ने कहा, ‘‘मोबाइल नंबर को ट्रैक किया गया और पता चला कि भारतीय वायु सेना में सार्जेंट सुनील सांगवान ने कॉल की थी। ’’

पुलिस के मुताबिक सुनील सांगवान को मुंबई के सांताक्रूज में वायु सैनिक अड्डे पर अपनी तैनाती की जगह जाने के लिए ट्रेन में सवार होना था।

वह देर से आया और दिल्ली से ट्रेन के प्रस्थान में देरी करने के लिए रेलवे को फर्जी कॉल की।

पुलिस उपायुक्त ने कहा, ‘‘कॉल करने वाले को कोच बी-9 सीट नंबर-1 से पकड़ा गया। उसकी पहचान उसके भारतीय वायुसेना के पहचान पत्र से हुई। उसका मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है।’’

Exit mobile version