Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: सड़क हादसे में पति की मौत, ससुरालियों ने भी किया बेदखल, तीन बच्चों संग धक्के खा रही बेबस सीमा

थाना कोठीभार में एक अनोखा मामला सामने आया है। ससुरालियों के जुल्म से परेशान महिला को जब थाने पर न्याय नहीं मिला तो वह एसपी के पास जा पहुंची। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: सड़क हादसे में पति की मौत, ससुरालियों ने भी किया बेदखल, तीन बच्चों संग धक्के खा रही बेबस सीमा

कोठीभार, (महराजगंज): थाना कोठीभार अंतर्गत पकड़ी, भारतखंड निवासी सीमा देवी पत्नी स्व. दिलीप ने थाने पर न्याय न मिलने पर पुलिस अधीक्षक से अपनी व्यथा कही। सीमा का कहना है कि पति की सड़क दुर्घटना में मृत्यु के बाद अब ससुराल वालों ने उसे घर से बेदखल कर दिया है।

पीड़िता का आरोप है कि सड़क हादसे पति की मौत के क्लेम के लिए उसने ग्राम प्रधान से फरियाद की तो प्रधान द्वारा उससे पैसों की डिमांड की जा रही है। 

यह रहा पूरा मामला
करीब 12 वर्ष पहले कोठीभार (Kothibhar) थाना अंतर्गत ग्राम बरवा कृपाल निवासी सीमा की शादी पकड़ी भारतखंड निवासी दिलीप पुत्र नंदू के साथ हुई थी। 14 जनवरी को दिलीप की मार्ग दुर्घटना में मृत्यु हो गई।

पीड़िता सीमा ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि पति की मृत्यु के उपरांत जब क्लेम के लिए ग्राम प्रधान (Pradhan) पकड़ी, भारतखंड से मदद मांगी तो उनके द्वारा पैसों की डिमांड की गई।

सीमा ने बताया कि अब तो ससुराल वालों ने उसका मोबाइल (Mobile) छीनकर घर से भगा दिया है। घर जाने पर मारपीट भी की जा रही है। सीमा ने कहा कि अब अपने बच्चे युवराज (7 वर्ष), आरुषि (6 वर्ष) तथा सूर्या (3 वर्ष) को लेकर आखिर वह कहां जाए।

थाने पहुंची पीड़िता
पीड़िता सीमा ने ससुराल वालों के उत्पीडन की शिकायत कोठीभार थाने पर की है। न्याय नहीं मिला तो पुलिस अधीक्षक से भी मदद की गुहार लगाई। 

बोले थानाध्यक्ष
इस संबंध में थानाध्यक्ष (SHO) कोठीभार अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है। दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया जा रहा है।   

Exit mobile version