Site icon Hindi Dynamite News

रात के अंधेरे में PWD कार्यालय में जमकर हंगामा, पहुंची पुलिस, एक हिरासत में

बीती रात PWD कार्यालय में एक अराजक तत्व ने शराब के नशे में जमकर हंगामा किया है। जानिए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
रात के अंधेरे में PWD कार्यालय में जमकर हंगामा, पहुंची पुलिस, एक हिरासत में

महराजगंज: जनपद के लोक निर्माण विभाग में बीती रात एक अराजक तत्व ने शराब के नशे में जमकर हंगामा काटा है और विभागीय लोगों के साथ हाथापाई की गई है।

घटना स्थल पर पुलिस में मौके पर पहुंच कर एक युवक को हिरासत में ले लिया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार जनपद के लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खण्ड में बीती देर रात तकरीबन 10.30 बजे एक युवक जिसका नाम अनंत निषाद उर्फ़ राजेश निषाद निवासी बांसपार कोतवाली सदर का रहने वाला है। उसने शराब के नशे में PWD कार्यालय पहुंच कर अधिशासी अभियंता समेत विभागीय लोगों को अपशब्दों का प्रयोग करते हुए जमकर हंगामा काटा।

जब वहां मौजूद लोगों ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उनसे भी उसने हाथापाई की।

मामला बढ़ता देख PWD प्रांतीय खण्ड के अधिशासी अभियंता ने पुलिस को फोन कर जानकारी दी।

उसके बाद नगर चौकी प्रभारी ओमप्रकाश गुप्ता घटना स्थल पर पहुंचे और अनंत निषाद उर्फ़ राजेश निषाद को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने युवक का शांति भंग में चालान किया है।

Exit mobile version