Site icon Hindi Dynamite News

कैसे गुवाहाटी से गायब हुए दो भाई बिहार में मिले, जानियें पूरा माजरा

गुवाहाटी से कुछ दिन पहले अगवा किए गए दो भाइयों को बिहार से मुक्त कराया गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कैसे गुवाहाटी से गायब हुए दो भाई बिहार में मिले, जानियें पूरा माजरा

गुवाहाटी: गुवाहाटी से कुछ दिन पहले अगवा किए गए दो भाइयों को बिहार से मुक्त कराया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

गुवाहाटी पुलिस आयुक्त दिगंत बराह ने कहा कि बिहार पुलिस की मदद से अपहृत भाइयों को मुक्त कराया गया है।

उन्होंने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया, “लड़के फिलहाल वैशाली जिले के महुआ थाने में हैं। गुवाहाटी पुलिस की एक टीम पहले ही उन्हें वापस लाने के लिए बिहार में है।”

बराह ने कहा कि आवश्यक स्वास्थ्य जांच और कागजी कार्रवाई के बाद लड़कों को शनिवार शाम या रविवार सुबह गुवाहाटी वापस लाया जाएगा।

उन्होंने कहा, “अपराधी फिलहाल फरार हैं। उन्हें पकड़ने के लिए हमारा अभियान जारी है।”

Exit mobile version