महराजगंज: छात्र नेता बता कालेज रोड पर मिठाई की दुकान में भयानक तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। रिवाल्वर निकाल फायरिंग की नाकाम कोशिश की गयी है। असलहा देख कर दुकान छोड़ दुकानदार समेत मौजूद लोग भाग खड़े हुए।
पीजी कालेज के पास अजय मिष्ठान भंडार पर घटी घटना दोपहर 2.30 बजे की है। एक लड़का आया और सबसे पहले पानी की बोतल मांगा, दुकानदार ने जब पैसे की मांग की तो उसने कहा कि मैं पीजी कालेज का छात्र नेता हूं, पैसा मांगोगे तो दुकान बंद हो जायेगी।
जब दुकानदार ने बोतल नहीं दिया तो थोड़ी बाद अपने आधा दर्जन साथियों के साथ आकर जमकर तोड़फोड़ की।
दुकानदार ने कोतवाली पुलिस को अपनी लिखित तहरीर दी है।