Site icon Hindi Dynamite News

HMPV in India: भारत में HMPV ने बढ़ाई चिंता, अब जान लीजिए चीन से आए इस Virus के बारे में सबकुछ

भारत में HMPV के 2 मामले सामने आ गए हैं। देखिए क्या हैं इसके लक्षण और बचाव। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
HMPV in India: भारत में HMPV ने बढ़ाई चिंता, अब जान लीजिए चीन से आए इस Virus के बारे में सबकुछ

नई दिल्ली: कोविड-19 महामारी के बाद अब चीन से HMPV आ गया है। अब भारत में इस वायरस के 2 केस सामने आए हैं। बेंगलुरु के अस्पताल में 2 बच्चों में HMPV के लक्षण पाए गए हैं। शोध के अनुसार, सभी फ्लू सैंपल में से 0.7% HMPV के होते हैं। ऐसे में हम सबके लिए जागरुक रहने की जरूरत हैं। आइये जानते हैं कि क्या है ये HMPV वायरस व इसके लक्षण और बचाव के बारे में…

क्या है HMPV?

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस या HMPV की खोज साल 2001 में हुई थी, जो किसी भी उम्र के व्यक्ति की निचली और ऊपरी सांस संबंधी बीमारी की वजह बन सकता है। लेकिन ये वायरस छोटे बच्चे, बुज़ुर्गों और जिनका इम्यूनिटी सिस्टम कमज़ोर होता है, उनके लिए यह ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है। 

क्या हैं HMPV के लक्षण?

HMPV से संक्रमित व्यक्ति में खांसी, बुखार और नाक बंद होने जैसे लक्षण देखे जा रहे हैं। इस वायरस का सबसे अधिक प्रभाव छोटे बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों पर हो रहा है। इसके कारण न्यूमोनिया और ब्रोंकियोलाइटिस जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा भी बढ़ सकता है। संक्रमित होने के 3-6 दिन बाद इस वायरस का असर दिखाई देता है। 

कैसे फैलता है ये वायरस?

HMPV भी कोरोना वायरस की तरह फैलता है। यह रेसपिरेट्री सिस्टम के जरिये फैल सकता है। अगर कोई व्यक्ति संक्रमित व्यक्ति है के कॉन्टैक्ट में आता है तो इससे उसे भी इन्फेक्शन होसकता है। यह वायरस हाथ मिलाने, संक्रमित व्यक्ति द्वारा छुई हुई किसी चीज को छूने, मुंह से निकलने वाले ड्रॉपलेट्स् से भी फैल सकता है। 

कैसे करें HMPV से बचाव

HMPV से बचने के लिए साफ-सफाई का ध्यान दें। नियमित तौर पर साबुन से हाथ धोते रहें और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें। हाथों को बिना धोए  मुंह और नाक छूने से बचें। मास्क पहनकर रखें और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने की कोशिश करें। अगर कोई आपके आस-पास छींक या खास रहा है तो अपनी नाक व मुंह ढक लें। इन्फेक्टिड लोगों से दूरी बनाए रखें और उनके बर्तनों में खाना खाने से बचें। 

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: 

 

Exit mobile version