हिसार: आर्मी कैंट की जासूसी करते तीन पाकिस्‍तानी जासूस गिरफ्तार, फोन से मिला संदिग्‍ध वीड‍ियो

हिसार Army cant के पास उस समय हड़कंप मच गया जब छावनी में सेना की जांच एजेंसियों ने तीन पाकिस्तानी जासूसों को सेना ने पकड़ा। उनके फोन से कुछ संदिग्‍ध क्लिप भी मिली हैं। डाइनामाइट न्‍यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 August 2019, 11:42 AM IST

हिसार: सेना के खूफिया विभाग और सेना ने हरियाणा के हिसार कैंट क्षेत्र से तीन जासूसों को दबोचा है। उनके पास से कुछ संदिग्‍ध वीडियो क्लिप भी मिली हैं। जिन्‍हें वह पाकिस्‍तान भेज रहे थे। मामले की जांच पड़ताल चल रही है। 

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रागीब, मेहताब और खालिद के रूप में हुई है। मेहताब मुजफ्फरपुर का रहने वाला है, वहीं खालिद शामली का रहने का वाला है। उनके पास से मोबाइल फोन, वीडियो क्लिप और फोटोग्राफ बरामद किया गया है। यह फोटो और क्लिप्‍स सेना से जुड़े बताए जा रहे हैं। 

जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरनगर का महताब आरोपितों में मुख्य है। उसने एक भारतीय फोन नंबर पर कैंट क्षेत्र की वीडियो और फोटो बनाकर भेजी थी।

आरोपित खालिद जांच एजेंसियों को बरगला रहा है। उसने जुलाई के प्रथम सप्ताह में जिस नंबर पर वाट्सएप कॉल की थी वह पाक सेना के किसी शख्स का है।

Published : 
  • 3 August 2019, 11:42 AM IST