Site icon Hindi Dynamite News

Irfan Solanki Video: महराजगंज जिला जेल में बंद विधायक इरफान सोंलकी से मिलने पहुंचा परिवार, देखिये मुलाकात का खास वीडियो

महराजगंज जिला जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी से उनके परिवार के सदस्यों ने शुक्रवार को मुलाकात की। डाइनामइट न्यूज़ में आप इस मुलाकात का खास वीडियो देख सकते हैं। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Irfan Solanki Video: महराजगंज जिला जेल में बंद विधायक इरफान सोंलकी से मिलने पहुंचा परिवार, देखिये मुलाकात का खास वीडियो

महराजगंज: समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी को दो दिन पहले कानपुर जिला जेल से महराजगंज जेल में शिफ्ट किया गया है।जिला कारागार में बंद इरफान सोलंकी से मिलने उनका परिवार शुक्रवार को महराजगंज जिला जेल पहुंचा। इरफान की बीबी नसीमा सोलंकी व उनके भाई अरशद सोलंकी जिला जेल पहुंचे और उनसे मुलाकात की।

नसीमा सोलंकी की डाइनामाइट न्यूज़ से खास बातचीत

जिला जेल में मुलाकात के बाद इरफान सोलंकी की पत्नी नसीमा सोलंकी ने डाइनामाइट न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत की। नसीमा ने डाइनामाइट न्यूज़ के एक सवाल के जबाव में कहा कि इरफान जेल में ठीक हैं और उन्हें सही सुविधाएं मिली हुई हैं। उन्होंने सभी से इरफान के जल्द जेल से रिहा होने के लिये दुवाएं करने की अपील भी की।  

कडे़ पहरे के बीच मुलाकात
महराजगंज जिला जेल में मौके पर मौजूद डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक शुक्रवार सुबह 11 बजे विधायक इरफान सोलंकी की बीबी नसीमा सोलंकी व उनके भाई अरशद सोलंकी जिला जेल पहुंचे। जिसके बाद गहमागहमी माहौल में उन्होंने इरफान सोलंकी से मुलाकात की। इस दौरान परिवार वालों ने इरफान का हाल-चाल जाना और उनसे बातचीत की। 

इरफान से मुलाकात से पहले कड़ी सुरक्षा के बीच उनकी बीबी व भाई लाइन में खड़े नजर आये। काफी जांच पड़ताल के बाद जिला जेल प्रबंधन ने उन्हें अंदर जाने की अनुमति दी।

इस मौके पर जिला जेल के बाहर सपा नेताओं का भारी जमावड़ा नजर आया।

Exit mobile version