Site icon Hindi Dynamite News

हिंदू युवा वाहिनी के बागी नेताओं ने लखनऊ में सुनील सिंह के नेतृत्व में किया शक्ति प्रदर्शन

हिंदू युवा वाहिनी के बागी नेताओं ने सोमवार को लखनऊ में प्रदेश में नयी कार्यकारिणी के गठन से पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह के नेतृत्व में जमकर शक्ति प्रदर्शन किया। इस मौके पर भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:

लखनऊ: हिंदू युवा वाहिनी के बागी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह के नेतृत्व में लखनऊ में जमकर शक्ति प्रदर्शन किया। राज्य में नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर आयोजित बैठक से पहले कार्यकर्ताओं ने सुनील सिंह के पक्ष में जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर बड़ी तादाद में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: आप विधायक अल्का लांबा के खिलाफ हिंदू युवा वाहिनी का जोरदार प्रदर्शन

 

इस मौके पर डाइनामाइट न्यूज़ से खास बातचीत में हिंदू युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने हिंदू युवा वाहिनी में आपसी मतभेद की खबरों का खंडन किया। उन्होंने कहा कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को वे अपना गुरू मानते हैं औऱ एक सच्चा गुरू भगवान के समान ही होता है। उन्होंने कहा कि सीएम योगी को जब भी हमारी समस्याओं के बारे में पता चला तो वे समस्याओं के समाधान के लिये खुद सामने आये। 

यह भी पढ़ें: लखनऊ: रिक्शा चालक के साथ सरेआम पुलिस की दबंगई और गुंडई देख हुए सब हैरान

उन्होंने बताया कि हिंदू युवा वाहिनी का गठन सन 2002 में हुआ था। संगठन के गठन से लेकर अब तक संगठन अपने मूल विचारधारा के अनुरूप काम कर रहा है। उन्होंने संगठन की प्राथमिकताएं गिनाते हुए कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून, धारा 370, गौ हत्या पर प्रतिबंध, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण जैसे मुद्दों को लेकर हिंदू युवा वाहिनी आगे बढ़ रही है।

 

इस मौके पर उन्होंने बताया कि हिंदू युवा वाहिनी का गठन यूपी के वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आशीर्वाद से हुआ था और आज उन्हीं के द्वारा बताए गए रास्तों पर संगठन आगे बढ़ रहा है।

Exit mobile version