Site icon Hindi Dynamite News

Himachal Weather: हिमाचल में मौसम ने बदली कवरट, ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में शुक्रवार को हल्की बर्फबारी हुई जिससे कुछ इलाकों में लंबे समय से जारी शुष्क दौर समाप्त हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Himachal Weather: हिमाचल में मौसम ने बदली कवरट, ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी

शिमला: हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में शुक्रवार को हल्की बर्फबारी हुई जिससे कुछ इलाकों में लंबे समय से जारी शुष्क दौर समाप्त हो गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार कुल्लू जिले में 'अटल टनल' के उत्तरी पोर्टल, चंबा जिले के भरमौर और पांगी में हल्की बर्फबारी हुई। मौसम विभाग ने बताया कि रोहतांग दर्रे, बारालाचा दर्रे, शिंकुला दर्रे और कुंजुम दर्रे में हल्की से मध्यम बर्फबारी हुई।

यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार के NDA में वापसी की अटकलों के बीच चिराग पासवान का बड़ा बयान

राज्य की ऊपरी पहाड़ियों पर 31 जनवरी तक अलग-अलग इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है। वहीं मध्य पहाड़ी इलाकों में 29 जनवरी तक मौसम शुष्क रहेगा।

स्थानीय मौसम कार्यालय ने बताया कि 30 व 31 जनवरी को मध्य पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और अलग-अलग इलाकों में बारिश होने की संभावना है जबकि निचली पहाड़ियों व मैदानी इलाकों में 31 जनवरी तक मौसम शुष्क बना रहेगा।

इस बीच पूरे हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहे और मौसम धुंध भरा रहा। वहीं निचली पहाड़ियों और मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाया रहा।

यह भी पढ़ें: बिहार में सियासी उबाल, JDU और RJD में बढ़ी दरार, NDA में लौट सकते नीतीश 

राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी शिमला में शुक्रवार सुबह न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

वहीं हिमाचल की शीतकालीन राजधानी धर्मशाला में न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि लोकप्रिय पर्यटन स्थल मनाली और डलहौजी में न्यूनतम तापमान क्रमश: शून्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस और 2.7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

शिमला के कुफरी में न्यूनतम तापमान 0.1 डिग्री सेल्सियस, बिलासपुर में 5.9 डिग्री सेल्सियस, सोलन में 2.2 डिग्री सेल्सियस और मंडी में 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

लाहौल और स्पीति जिले के कुकुमसेरी गांव में तापमान शून्य से 4.9 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जिसके साथ ही यह सबसे ठंडा स्थान रहा जबकि मंडी जिले का सुंदरनगर सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 19.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Exit mobile version