Site icon Hindi Dynamite News

Himachal Weather: पहाड़ो पर कहीं भूस्‍खलन तो कहीं भारी बारिश… हिमाचल में 77 सड़कें बंद, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और भूस्‍खलन हुआ। इस वजह से प्रदेश में 77 सड़कें बंद हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Himachal Weather: पहाड़ो पर कहीं भूस्‍खलन तो कहीं भारी बारिश… हिमाचल में 77 सड़कें बंद, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

शिमला: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और भूस्‍खलन से 77 सड़कें बाधित हो गई। इसके साथ ही बारिश की वजह से 236 बिजली आपूर्ति योजनाएं और 19 जलापूर्ति योजनाएं बाधित हुई हैं। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है।

माडी जिले में 67 सड़कें बंद

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन ने लोगों को नदी और नालों से दूर रहने के लिए बोला है। बरसात के बाधित होने वाली अधिकांश सड़कें माडी जिले में हैं। यहां करीब 67 सड़कें बंद की गई हैं। चंबा जिले में सात, कांगड़ा लाहौल और शिमला में एक-एक सड़क अवरुद्ध है।

बारिश के कारण बह गए पुल

अधिकारियों के अनुसार लाहौल में जिंगजिंगबार के पास बाढ़ के कारण दारचा को सरचू से जोड़ने वाली सड़क बंद है। वहीं कांगड़ा में बारिश के कारण पुल बह जाने से रास्ता बंद हो गया है।

नए पुल का निर्माण जुलाई तक होने की संभावना है। साथ ही मंडी में बिजली आपूर्ति में सबसे ज्यादा व्यवधान देखने को मिला है। जिले में बाधित विद्युत आपूर्ति योजनाओं की संख्या 132 हैं।

मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

भारी बारिश के कारण गुरुवार को राज्य में 115 सड़कें बंद हो गईं। मौसम विभाग ने शुक्रवार तक राज्य के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें अलग-अलग इलाकों में आंधी और बिजली गिरने के साथ भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गुरुवार को कटौला (मंडी) में 15 सेमी, पंडोह (मंडी) में 11 सेमी और सुजानपुर टीरा (हमीरपुर) में 8 सेमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने सप्ताहांत में भारी बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया है।

Exit mobile version