Site icon Hindi Dynamite News

Himachal Road Accident: क्रिकेटर सुरेश रैना पर टूटा दुखों का पहाड़, सड़क हादसे में ममेरे भाई समेत दो की मौत

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में एक सड़क हादसे इंडिया टीम के पूर्व कैप्टन सुरेश रैना के मामा के बेटे की मौत हो गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Himachal Road Accident: क्रिकेटर सुरेश रैना पर टूटा दुखों का पहाड़, सड़क हादसे में ममेरे भाई समेत दो की मौत

गगल: पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सनौरां के समीप मंगलवार रात करीब 11 बजे पठानकोट से आ रही विंगर ने स्कूटी को टक्कर मार दी।

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में एक सड़क हादसे इंडिया टीम के पूर्व कैप्टन सुरेश रैना के मामा के बेटे की मौत हो गई है। इस सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया था। लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

हादसे में दो युवक घायल हो गए और उन्होंने डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा (Suresh Raina Brother Died) में दम तोड़ दिया। हादसे के बाद विंगर चालक फरार हो गया था और उसे पुलिस ने मंडी से गिरफ्तार किया।

दो लोगों की मौत

सनौरां में मंगलवार रात स्कूटी (एचपी 40ई 8564) को विंगर ने टक्कर मार दी और चालक फरार हो गया। हादसे में घायल हुए स्कूटी सवार 29 वर्षीय सौरभ कुमार पुत्र मंगो राम निवासी गगल और 19 वर्षीय शुभम पुत्र रूमेल सिंह निवासी बनोई की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
सौरभ कुमार पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (Cricketer Suresh Raina Brother Died) का ममेरा भाई था। सौरभ के पिता मंगो राम गगल में खराद का काम करते हैं और शुभम भी उनके पास ही काम करता था।

Exit mobile version