हिमाचल प्रदेश: झोपड़ियों में आग लगने से दो बच्चों समेत तीन लोग जिंदा जले

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में प्रवासी मजदूरों की झोपड़ियों में आग लगने से एक महिला और उसके दो बच्चों की जलकर मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 December 2023, 11:48 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में प्रवासी मजदूरों की झोपड़ियों में आग लगने से एक महिला और उसके दो बच्चों की जलकर मौत हो गई। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

यह घटना हरोली क्षेत्र के कैलुआ गांव में शनिवार रात हुई।

उन्होंने बताया कि घटना में सुमित्रा देवी (25), उसका नौ महीने का बेटा और पांच साल की बच्ची जिंदा जल गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि इस घटना में महिला का पति विजय शंकर (25) भी झुलस गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग लगने के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिली है।

Published : 
  • 17 December 2023, 11:48 AM IST