Site icon Hindi Dynamite News

Himachal Pradesh: भूकंप के तेज झटकों से कांपा मंडी शहर, घरों से निकल भागे लोग

हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर में 3.7 तीव्रता का भूकंप आने से हडकंप मच गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Himachal Pradesh: भूकंप के तेज झटकों से कांपा मंडी शहर, घरों से निकल भागे लोग

शिमला: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में रविवार सुबह 3.7 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप सुबह 8:42 बजे आया और इसकी गहराई 7 किलोमीटर थी। हालांकि, भूकंप के कारण अब तक किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं आई है।

भूकंप के झटके महसूस होते ही स्थानीय लोग दहशत में आ गए और कुछ देर के लिए घरों से बाहर निकल आए। मंडी और उसके आसपास के इलाकों में हल्के झटके महसूस किए गए।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप का केंद्र मंडी जिले में था, लेकिन इसका असर बहुत अधिक नहीं हुआ। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, भूकंप के कारण किसी भी तरह की संपत्ति का नुकसान या कोई जनहानि नहीं हुई है।

भूकंप के झटके महसूस होते ही स्थानीय लोगों में हलचल मच गई थी, लेकिन किसी भी प्रकार की बड़ी घटना की जानकारी नहीं मिली है। 

Exit mobile version