Site icon Hindi Dynamite News

Himachal Pradesh: कांगड़ा में बादल फटने से तबाही, 6 लोगों की मिली लाश

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में बादल फटने से भारी तबाही मच गई है। बदल फटने से कई लोगों की मौत की खबर आई है, जिसमें से 6 लोगों की लाश बरामद की गई है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Himachal Pradesh: कांगड़ा में बादल फटने से तबाही, 6 लोगों की मिली लाश

कांगड़ाः हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा इलाके में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। यहां कारेरी लेक इलाके से बीते दिन कई शवों को बरामद कियए गए हैं। रेस्कयू टीम का काम जारी है। मंगलवार को टीम ने पांच और शवों को बरामद किया है। अभी तक कुल 6 शव बरामद हुए हैं।

इनमें पंजाब के सूफी सिंगर मनमीत सिंह का शव भी शामिल है। कारेरी गांव के पास ही रेस्क्यू टीम को पंजाबी सूफी सिंगर मनमीत सिंह का शव भी बरामद हुआ है, जबकि जो अन्य लोग इस दौरान गायब हुए थे उन्हें भी अब मृत माना जा रहा है।

बता दें कि कांगड़ा के कई इलाकों में लगातार तेज बारिश हुई है, कुछ जगहों पर बादल के फटने से फ्लैश फ्लड भी आया है। जिसमें लोगों के जान और माल को भी नुकसान हुआ है। सोमवार को हुई भयंकर भारिश ने हिमाचल के कई जिलों में अपने रौद्र रूप से तांडव मचा दिया है। बारिश के कहर का आलम ये था कि कांगड़ा जिला में नदी नालों के ऊफान पर आने और भूस्खलन से कुछ लोगों की मौत हो गई है। 

जगह-जगह दर्जनों घर बह गए और सड़कों में खड़ी गाड़ियां और लोगों के घर ताश के पत्तों की तरह ढह गए। हिमाचल में बचाव और रेस्क्यू कार्य के लिए तुरंत एनडीआरएफ की टीमें हिमाचल में भेज दी गई हैं। 

Exit mobile version