Site icon Hindi Dynamite News

Himachal Pradesh: बुजुर्ग महिला को डायन बता कर गांव वालों ने किया ऐसा हाल

हिमाचल प्रदेश सरकार ने एक गांव में जादू टोने के संदेह में 81 वर्षीय बुजुर्ग महिला का मुंह काला कर और उसे जूतों की माला पहनाकर घुमाने के मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम बनायी है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Himachal Pradesh: बुजुर्ग महिला को डायन बता कर गांव वालों ने किया ऐसा हाल

शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने एक गांव में जादू टोने के संदेह में 81 वर्षीय बुजुर्ग महिला का मुंह काला कर और उसे जूतों की माला पहनाकर घुमाने के मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम बनायी है। राज्य सरकार ने इस संबंध में सोमवार को उच्च न्यायालय को सूचित किया। राज्य सरकार ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी बनायी गयी है।

यह भी पढ़ें: बॉयलर फटने से हुआ बड़ा हादसा, हवा में उड़े शव के चीथड़े 

अदालत के ध्यान में लाया गया कि इस मामले में नौ नवंबर को मंडी जिले के सरकाघाट थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी। मुख्य न्यायाधीश एल नारायण स्वामी और न्यायमूर्ति ज्योत्सना रेवाल दुआ की पीठ ने मामले पर सुनवाई करते हुए सरकार से छह हफ्ते के भीतर छह नवंबर को समाहाल गांव में बुजुर्ग महिला को प्रताड़ित करने के मामले में स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने को कहा। पीठ ने 10 और 11 नवंबर को विभिन्न अखबारों में प्रकाशित खबरों का स्वत: संज्ञान लेते हुए उसे जनहित याचिका में बदलते हुए ये आदेश जारी किया। (भाषा)

Exit mobile version