Site icon Hindi Dynamite News

Himachal: बद्दी में सौंदर्य प्रसाधन फैक्टरी में लगी भीषण आग ,कई कर्मचारी फंसे होने की आशंका

हिमाचल प्रदेश में सोलन जिले के बद्दी औद्योगिक क्षेत्र में एक सौंदर्य प्रसाधन फैक्टरी में शुक्रवार दोपहर भीषण आग लग गई, जिससे महिलाओं सहित कई श्रमिकों के फंसे होने की आशंका है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Himachal: बद्दी में सौंदर्य प्रसाधन फैक्टरी में लगी भीषण आग ,कई कर्मचारी फंसे होने की आशंका

शिमला: हिमाचल प्रदेश में सोलन जिले के बद्दी औद्योगिक क्षेत्र में एक सौंदर्य प्रसाधन फैक्टरी में शुक्रवार दोपहर भीषण आग लग गई, जिससे महिलाओं सहित कई श्रमिकों के फंसे होने की आशंका है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सोलन के उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने कहा कि नालागढ़ और आसपास के अन्य इलाकों से दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया है तथा आग बुझाने का काम जोर-शोर से जारी है।

यह भी पढ़ें: शिमला में सतलुज नदी में गिरी कार, 3 लोगों की मौत

उन्होंने कहा कि प्रशासन अलर्ट पर है और फंसे हुए श्रमिकों को बचाने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की एक टीम के जल्द ही झाड़माजरी में घटनास्थल पर पहुंचने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: तस्वीरो में देखिये चर्चित एक्ट्रेस पूनम पांडे का पूरा सफर

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सौंदर्य प्रसाधन सामग्री से निकल रहे धुएं के गुबार के चलते आग पर काबू पाने में बाधा आ रही है और श्रमिक जान बचाने के लिए इमारत की छत पर चढ़ गए हैं।

Exit mobile version