Site icon Hindi Dynamite News

Hijab Controversy in Bollywood: कंगना के बयान पर भड़कीं शबाना आज़मी, बोली – अगर मैं गलत हूं तो..

कर्नाटक का हिजाब विवाद अब बॉलीवुड के गलियारे तक पहुंच गया है। जहां इस मामलें को लेकर कंगना रनौत पर शबाना आज़मी भड़क गई है। जानिए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Hijab Controversy in Bollywood: कंगना के बयान पर भड़कीं शबाना आज़मी, बोली – अगर मैं गलत हूं तो..

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत एक बार फिर से सुर्खियों में छा गई है। दरअसल दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आज़मी ने कर्नाटक में चल रहे हिजाब विवाद पर कंगना रनौत के बयान की आलोचना की है। शबाना आज़मी ने कंगना से एक सवाल पूछा है। 

बता दें कि गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम पर कंगना ने कर्नाटक में चल रहे हिजाब विवाद को लेकर अपना रिएक्शन शेयर किया है। 

कंगना ने लेखक आनंद रंगनाथन की एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें दो तस्वीरें दिखाई दे रही हैं। पहली तस्वीर में साल 1973 में ईरान की महिलाए है, जो बिकिनी में नजर आ रहीं हैं। वहीं दूसरी तस्वीर अब की है, जिसमें महिलाएं बुर्का पहने हुए नजर आ रही हैं। 

इसे शेयर करते हुए कंगना ने लिखा 'साहस दिखाना है तो अफगानिस्तान में बुर्का न पहनकर दिखाओ। आजाद होना सीखो, खुद को पिंजरे में ना रखों।

वहीं शुक्रवार को कंगना की इस पोस्ट को शेयर करते हुए शबाना ने सवाल करते हुए पूछा, अगर मैं गलत हूं तो मुझे सुधारो, लेकिन अफगानिस्तान एक धर्मिक देश है और जब मैंने आखिरी बार चेक किया था तो भारत को एक धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य था? !!

इससे पहले शबाना के पति और फेमस गीतकार जावेद अख्तर ने भी अपनी राय व्यक्त की और कहा कि वह कभी भी बुर्का या हिजाब के पक्ष में नहीं थे। लेकिन वह विरोध के नाम पर किसी भी तरह की 'गुंडागर्दी' की निंदा करते हैं।

 

Exit mobile version