Site icon Hindi Dynamite News

Srinagar: श्रीनगर‌ बना सबसे अधिक ट्रेवल बुकिंग वाला शहर, 3.5 गुणा बढ़ा बुकिंग रेट

जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर पिछले वर्ष की तुलना में 3.5 गुणा से अधिक की वृद्धि के साथ अन्य सांस्कृतिक पर्यटन स्थलों के मुकाबले सर्वाधिक बुकिंग वृद्धि हासिल करने वाला पर्यटन स्थल रहा है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Srinagar: श्रीनगर‌ बना सबसे अधिक ट्रेवल बुकिंग वाला शहर, 3.5 गुणा बढ़ा बुकिंग रेट

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर पिछले वर्ष की तुलना में 3.5 गुणा से अधिक की वृद्धि के साथ अन्य सांस्कृतिक पर्यटन स्थलों के मुकाबले सर्वाधिक बुकिंग वृद्धि हासिल करने वाला पर्यटन स्थल रहा है।

पर्यटन क्षेत्र में किये एक अध्ययन के‌ अनुसार राज्य में बढ़ती रुचि के कारण श्रीनगर के अलावा पहलगाम और जम्मू शीर्ष पांच सांस्कृतिक स्थलों में शामिल रहे हैं। पूर्व में वाराणसी, पश्चिम में शिरडी, उत्तर में अमृतसर, दक्षिण में तिरुपति देश के शीर्ष आध्यात्मिक-यात्रा गंतव्य हैं। (वार्ता)

Exit mobile version