Site icon Hindi Dynamite News

देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों ने बनाया रिकार्ड, जानिये.. ताजा अपडेट

देश में कोरोना संक्रमण और इससे हो रही मौतों के मामले लगातार बढ रहे हैं। पिछेल 24 घंटों में सामने आये मामलों ने नया रिकार्ड बनाया है। जानिये, ताजा अपडेट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों ने बनाया रिकार्ड, जानिये.. ताजा अपडेट

नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामले लगातर बढते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में सामने आया कोरोना के नये मामलों ने नया रिकार्ड बनाया है। नये मामलों में रिकार्ड बढोत्तरी बेदह चिंताजनक है। हालांकि इस बीच ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी बढोत्तरी हो रही है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा अपडेट के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के कुल 7,466 नये मामले सामने आये है, जो अपने आप में रिकार्ड है। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में कुल 175 लोगों ने कोरोना के कारण देश में जान गवांई है। 

नये मामलों के साथ ही देश में अब तक कुल 1,65,799 कोरोना के मामले सामने आ चुके है, जिसमें से 89987 एक्टिस केस है। इस बीच 71105 लोगों का इलाज, डिस्चार्ज कर दिया गया है। जबकि कुल मौतों की संख्या बढकर 4,706 हो चुकी है।  
 

Exit mobile version