Site icon Hindi Dynamite News

हल्द्वानी में तेज रफ्तार का कहर : कार ने मारी बाइक को जोरदार टक्कर, गर्भवती महिला की मौत

हल्द्वानी में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां पर एक बाइक वाले ने गर्भवती महिला की जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद उसके साथ जो हुआ वो सब कुछ जान आपकी रूह कांप जाएगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
हल्द्वानी में तेज रफ्तार का कहर : कार ने मारी बाइक को जोरदार टक्कर, गर्भवती महिला की मौत

हल्द्वानी: हल्द्वानी में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जब एक कार ने बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी। हादसा रामपुर रोड हाईवे पर बेलबाबा के पास हुआ, जहां यूसुफ अंसारी अपनी पत्नी काशिफा के साथ बाइक पर सवार होकर किसी रिश्तेदार के घर जा रहे थे। अचानक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों सवार घायल हो गए। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन काशिफा की हालत गंभीर होने के कारण उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,काशिफा चार महीने की गर्भवती थी और इसी साल 4 नवंबर को उसकी शादी यूसुफ से हुई थी। इस हादसे से उसका परिवार गम में डूब गया है। यूसुफ भी गंभीर रूप से घायल हुआ है, लेकिन उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इस हादसे के बाद मृतक काशिफा के परिजनों को सूचना दे दी गई है और फिलहाल उसके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।

पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आरोपी चालक की तलाश की जा रही है। यह हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण हुए सड़क हादसों की ओर इशारा करता है।

Exit mobile version