नागालैंड में कोरोना वायरस को लेकर हाई अलर्ट

नागालैंड के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशालय ने कोरोना वायरस से बचने के लिए एक परामर्श जारी कर सभी त्वरित प्रतिक्रिया टीमों को हाई अलर्ट पर रहने के लिए कहा है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 January 2020, 2:29 PM IST

कोहिमा: नागालैंड के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशालय ने कोरोना वायरस से बचने के लिए एक परामर्श जारी कर सभी त्वरित प्रतिक्रिया टीमों को हाई अलर्ट पर रहने के लिए कहा है।

यह भी पढ़ें: भारत में भी कोरोना वायरस की दस्तक! चीन से भारत आया छात्र हॉस्पिटल में भर्ती

कोरोना वायरस का प्रसार चीन से हुआ है और यह कुछ ही दिनों में भारत के पड़ोसी देश नेपाल समेत विश्व के कई राष्ट्रों में फैल गया है।

निदेशालय के मिशन निदेशक डॉ केवीशुसा मेदिखरु की तरफ से जारी परामर्श में जानकारी दी गई है कि कोरोनावायरस से सामान्य जुकाम से लेकर कई गंभीर बीमारियां होती है। यह एक नया कोरोनावायरस है और इससे पहले मानव शरीर में कभी इसे नहीं पाया गया। डॉ. मेदिखरु ने सभी त्वरित प्रतिक्रिया टीमों से कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए तत्काल रूप से पर्याप्त तैयारियां करने के लिए कहा है। दिमापुर हवाई अड्डा प्राधिकरण को कोरोनावायरस से प्रभावित चीन और अन्य देश से यहां आने वाले यात्रियों की सूची को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के साथ साझा करने के लिए भी कहा गया है।

यह भी पढ़ें: मलेशिया में तीन लोगों में पाया गया कोरोना वायरस

डॉ. मेदिखरु ने भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (एएआई) के निदेशक को पत्र लिखकर कहा है कि दिमापुर जिला स्वास्थ्य प्राधिकरण जिला निगरानी इकाई के जरिये एएआई के संपर्क में रहेगा। (वार्ता)

Published : 
  • 28 January 2020, 2:29 PM IST