Site icon Hindi Dynamite News

पाकिस्तान की काली करतूत नाकाम, गुजरात तट पर पाक की नाव से 400 करोड़ की हेरोइन जब्त, आधा दर्जन गिरफ्तार

भारत के खिलाफ पाकिस्तान की बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ है। गुजरात तट के पास में पाकिस्तानी की एक नाव को पकड़ा गया है, जिसमें से 400 करोड़ रूपए की हेरोइन जब्त की गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पाकिस्तान की काली करतूत नाकाम, गुजरात तट पर पाक की नाव से 400 करोड़ की हेरोइन जब्त, आधा दर्जन गिरफ्तार

नई दिल्ली: हमेशा ही भारत के खिलाफ साजिशे करने वाले पाकिस्तान को एक बार फिर से मुंहकी खानी पड़ी है। दरअसल मामला कुछ ऐसा है कि गुजरात तट के पास एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा गया है।

इस नाव में से 400 करोड़ रूपए का हेरोइन मिला है, वजन करीब 77 किलोग्राम है। इस नाव का नाम अल हुसैनी है, जिसे 6 लोग चला रहे थे। इन 6 लोगों को भारतीय पोस्ट गार्ड ने मौके पर गिरफ्तार कर लिया, और नाव में पाए गए सभी नशीले पर्दाथ को नाव के साथ जब्त कर लिया है।

इस घटना की जानकारी प्रो डिफेंस गुजरात ने अपने ट्वीटर पर दी है। प्रो डिफेंस गुजरात ने इस ट्वीट में लिखा, राज्य ATS के साथ चलाए गए संयुक्त अभियान में तटरक्षक ने मछली पकड़ने वाली पाकिस्तानी नाव 'अल हुसौनी' को भारतीय जलक्षेत्र में पकड़ा गया। वहीं नाव के 6 चालकों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। 

भारतीय कोस्ट गार्ड अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जब्त किए गए नशीले पर्दाथ की कीमत 400 करोड़ रूपए है। इस नाव को आगे की जांच के लिए गुजरात के कच्छ जिले में जाखू तट ले गए है।

Exit mobile version