तांगे के बाद बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल नजर आयेंगी स्‍कूटी में

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी फिल्म शिमला मिर्च से कमबैक करने जा रही है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 December 2019, 10:59 AM IST

मुंबई: बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी फिल्म शिमला मिर्च से कमबैक करने जा रही है। हेमा मालिनी काफी लंबे अरसे से फिल्म इंडस्ट्री से दूर है। शिमला मिर्च का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है और ट्रेलर को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। फिल्म में हेमा मालिनी के अलावा राजकुमार राव और रकुलप्रीत सिंह भी अहम भूमिकाओं में नजर आयेंगी।

वर्ष 2014 में इस फिल्म पर काम शुरु हुआ था और पांच साल बाद ये फिल्म रिलीज को तैयार है। इस फिल्म का ज्यादातर हिस्सा शिमला में शूट हुआ है। (वार्ता)

Published : 
  • 27 December 2019, 10:59 AM IST