Site icon Hindi Dynamite News

Delhi Rain: राजधानी दिल्ली में झमाझम बारिश, जलजमाव और जाम

आज गुरूवार की सुबह दिल्ली सहित एनसीआर में जोरदार बारिश हुई। इस दौरान कई जगहों पर पानी भर गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi Rain: राजधानी दिल्ली में झमाझम बारिश, जलजमाव और जाम

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) सहित एनसीआर के कई इलाकों में बृहस्पतिवार सुबह जोरदार बारिश (Heavy Rain) हुई। बारिश के बाद दिल्ली के कई इलाकों में भीषण जलभराव और ट्रैफिक जाम (Traffic Jamm) की स्थिति बन गई। सुबह-सुबह समय से दफ्तर और स्कूल (School) जाने वाले लोगों को परेशानी का भयंकर सामना करना पड़ रहा है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार दिल्ली में महरौली-बदरपुर रोड (Mehrauli Badarpur Road), धौला कुआं के पास शंकर विहार (Shankar Vihar) सहित कई इलाकों में जलभराव से वाहन चालकों को जूझना पड़ रहा है। इलाके में जलभराव की वजह से ट्रैफिक की रफ्तार धीमी हो गई है। दिल्ली कैंट के परेड रोड अंडरपास सड़क पर काफी पानी भर गया है। लगातार भारी बारिश के बाद धौला कुआं में कई जगहों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम देखा जा रहा है। इसके साथ ही पूरी दिल्ली में सुबह-सुबह लोग बारिश में भीगते हुये ऑफिस जाते दिखे। 

लोनी में जमजमाव 
दिल्ली से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) में भी रात 3 बजे के बाद से भारी बारिश हुई है। हांलाकि सुबह 4 बजे से बारिश की रफ्तार धीमी हो गई, लेकिन सुबह साढ़े 6 बजे कर बरसात होती रही। बारिश के कारण गाजियाबाद के लोनी (Loni) इलाके में कई जगहों पर पानी पानी भर गया। 

एनसीआर में लोनी थाना क्षेत्र के पूजा कॉलेनी में इलाके में जगह-जगह कीचड़ हो गई, जिससे लोग सड़कों पर गिरते-पड़ते दिखाई दिये। खस्ताहाल सड़कें होने के कारण गलियों में भी बारिश का पानी भर गया, जिससे लोगों को घरों से बाहर निकलने में भी परेशानी हुई।

आज न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस 
मौसम विभाग के अनुसार आज बृहस्पतिवार को बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होगी। इसके साथ ही अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है।

 

Exit mobile version